Sunday Mass Timing at 7.30am

पवित्र शुक्रवार अर्थात गुड फ्राइडे दुख और शोक के साथ मनाया गया 

अजमेर दिनांक 29 मार्च 2024 आरसी मिशन चर्च भट्ट स्थित सात दुखों की माता गिरजाघर में आज दोपहर 3:00 बजे ईसाई समुदाय ने सामूहिक रूप से ईसा मसीह के दुख भोग और क्रूस पर उनकी मृत्यु का शोक प्रार्थना मातम के साथ मनाया ।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्रद्धेय फादर कॉसमोस शेखावत, साथ दुखों की माता गिरजाघर के पल्ली पुरोहित ने बताया कि आज पूरे विश्व में गुड फ्राइडे जिसे पवित्र शुक्रवार भी कहा जाता है का पर्व भक्ति व शोक के साथ मनाया गया । इस अवसर पर सुबह 6:00 बजे से ही गिरजाघर में प्रार्थना व भक्ति संगीत का आयोजन किया गया ।
साथ ही पवित्र युखिरस्त की आराधना व उपासना में लोगों ने दिन व्यतीत किया आज सुबह से ही ईसाई समुदाय ने उपवास व व्रत धारण किया दोपहर 3:00 बजे ईसा मसीह के दुख भोग वह क्रम का रास्ता जिसमें ईसा मसीह को किस तरह से प्राण दंड की आज्ञा दी जाती है का चित्रण युवाओं द्वारा अभिनय कर निभाया गया । युवाओं द्वारा ईसा मसीह को क्रूस पर बलिदान होने का जीवंत अभिनय प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर कई लोगों के आंखों से आंसू निकल आए । इस अवसर पर हर एक ईसाई समाज की व्यक्ति ने अपने आप को क्रूस के समीप पाया और अपने पापों की क्षमा याचना की । प्रार्थना सभा के पश्चात सांय 6:00 बजे सभी लोगों ने सामूहिक रूप से प्रार्थना कर व्रत को खोला ।
फादर कॉसमोस ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को ईसा मसीह के पुनरुत्थान अर्थात पुनर्जीवित होने का पर्व जिसे ईस्टर कहते हैं मनाया जाएगा । क्योंकि ईसा मसीह पुनः तीन दिन बाद जी उठे थे इस दिन ईसाई समाज उनके पुनर्जीवित होने पर आनंद व खुशी बनता है और एक दूसरे को गले मिलकर बधाइयां दी जाती है तथा 40 दिन का दुःख भोग भी समाप्त हो जाता है । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मर्सी माला बंसीवार, श्री सिलेस्टीन ,श्री दीपक श्री लाजरूस व रवि इत्यादि के द्वारा किया गया ।