Sunday Mass Timing at 7.30am

Fathers Day

The Feast day of St. Joseph was celebrated as Father’s Day.

The feast day of St. Joseph was celebrated as Father’s Day. सेंट जोसेफ के पर्व को पितृ दिवस के रूप में मनाया गया 

अजमेर दिनांक 17 मार्च 2024 भट्टा स्थित आरसी मिशन चर्च कंपाउंड सात दुखों की माता गिरजाघर में आज सेंट जोसेफ का पर्व , पितृ दिवस के रूप में बनाया गया । इस अवसर पर चर्च के पल्ली पुरोहित फादर कॉसमॉस शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया की की हर वर्ष सेंट जोसेफ का पर्व 19 मार्च को पूरा विश्व मनाता है । सेंट जोसेफ को कैथोलिक गिरजाघर में सभी गिरजाघर का संरक्षक संत की पदवी दी गई है साथ ही वे चूंकि ईसा मसीह के पिता थे । अतः कैथोलिक कलीसिया अपने गिरजाघर के सभी पुरुष सदस्यों को आज के दिन पितृ दिवस रूप में मनाते हुए विशेष सम्मान व सत्कार देती है इस अवसर पर आज सात दुखों की माता गिरजाघर में सभी पिताओं को जुलूस के माध्यम से ससम्मान प्रवेश कराया गया तथा उनके लिए विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ।

तथा उनके नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा उनके सम्मान में सम्मान समारोह आयोजित भी किया गया । इस अवसर पर विशेष बाइबल पाठ व संगीत मंडली द्वारा विशेष गीत भी गए गए तथा आधार कॉसमॉस व चर्च में कार्यरत सभी वैदी सेवकों ने सभी पिताओं को माला पहनकर विशेष रूप से सम्मानित भी किया । इस अवसर पर फादर कॉसमॉस ने सभी पिताओं को अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह से निभाना हेतु प्रेरित किया और उनके लिए ईश्वर से विशेष आशीष का वरदान भी मांगा । श्री आर के बार्थोलोमियो द्वारा कार्यक्रम के अंत में पल्ली पुरोहित व सभी लोगों को धन्यवाद प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक एंथोनी मोहित व श्री सैलेस्टीन के द्वारा किया गया ।

Fathers Day