Sunday Mass Timing at 7.30am

Mothers Day मदर्स डे का आयोजन चर्च में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

Mothers Day मदर्स डे का आयोजन चर्च में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर सभी माताओं ने पारंपरिक वाइट साड़ी, विशेष रूप से की सुनहरे बॉर्डर वाली साड़ी, पहनकर भाग लिया।

चर्च में प्रार्थना के बाद जुलूस का आयोजन किया गया, जिसमें सभी माताओं ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। जुलूस चर्च के भीतर संपन्न हुआ, जिसके बाद माताओं ने भेंट स्वरूप लिफाफे अर्पित किए।

कार्यक्रम का माहौल भावुक और उत्साहपूर्ण था, जिसमें माताओं को विशेष सम्मान दिया गया। यह आयोजन समुदाय की एकता और माताओं के प्रति सम्मान को और भी प्रगाढ़ करने वाला साबित हुआ।